झामुमो के एक समूह ने आज सिबू सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये रखने की मांग की.
झामुमो के वरिष्ठ विधायक साइमन मरांडी ने झारखंड बनाने में सोरेन के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें ही यह पद मिलना चाहिये.
यह मांग ऐसे समय आयी है जब झामुमो से समर्थन वापस लेने के बाद भाजपा अपने नेतृत्व में सरकार बनाना चाहती है.