जेडीयू ने बीजेपी पर इस बात के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के दावेदार की घोषणा करे.
जेडीयू नेता देवेश ठाकुर ने बीजेपी से पूछा है कि वह बताए कि 2014 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री के तौर पर किसे पेश करने जा रही है.
देवेश ठाकुर ने कहा, 'नीतीश कुमार ने कहा है कि हमलोग पूरी तरह से एनडीए के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की जानी चाहिए.'
देवेश ठाकुर ने कहा, 'हमलोगों के पास किसी किंतु-परंतु का कोई जवाब नहीं है. जब सही वक्त आएगा, तो पार्टी नेतृत्व फैसला लेगा. एनडीए के भीतर सभी घटक दलों में आम सहमति बननी चाहिए.'
गौरतलब है कि बीजेपी के भीतर भी अब तक इस बात पर कोई आम राय कायम नहीं हो सकी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के तौर पर किसे पेश किया जाएगा. बीजेपी में एक बड़ा वर्ग नरेंद्र मोदी की दावेदारी के पक्ष में है, तो कई इसके खिलाफ भी है. वैसे बीजेपी के निर्णय में आरएसएस की भी भूमिका अहम मानी जा रही है. बहरहाल, इस मसले पर सियासी खींचतान जारी है.