तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके की अध्यक्ष जयललिता का आज 68वां जन्मदिवस है. पार्टी मुख्यालय और जयललिता के आवास पोज गार्डन पर जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए जयललिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया 'जयललिता जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं, भगवान उन्हें लंबी आयु और अच्छा स्वास्थ्य दें.'
Birthday wishes to Jayalalithaa ji. May Almighty bless her with a long life, filled with good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2016
जयललिता का जन्मदिन मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे हैं. साथ ही समर्थकों ने कई जगहों पर उनके लिए पूजा-अर्चना का भी आयोजन कराया है. जयललिता के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने अपने शरीर पर टैटू गुदवाए. टैटू में लिखा गया है कि 'अम्मा हमारे लिए सब कुछ हैं'.