scorecardresearch
 

जयललिता ने वेणुगोपाल को संसदीय दल का नेता नियुक्त किया

अन्नाद्रमुक महासचिव एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एम थंबीदुरई के लोकसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद पी वेणुगोपाल को सोमवार को पार्टी का संसदीय दल का नेता नामित कर दिया.

Advertisement
X
अन्नाद्रमुक महासचिव जे. जयललिता
अन्नाद्रमुक महासचिव जे. जयललिता

अन्नाद्रमुक महासचिव एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एम थंबीदुरई के लोकसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद पी वेणुगोपाल को सोमवार को पार्टी का संसदीय दल का नेता नामित कर दिया.

जयललिता ने एक पार्टी विज्ञप्ति में कहा कि तिरूवलूर (सु) संसदीय सीट से अन्नाद्रमुक के दो बार से सांसद पी वेणुगोपाल लोकसभा में पार्टी के संसदील दल का नेता और सदन का नेता बनाया गया है.

राज्यसभा सदस्य और पूर्व महाधिवक्ता ए नवनीतकृष्णन राज्यसभा में पार्टी के उपनेता और सदन के नेता होंगे.

तिरूचिरापल्ली से अन्नाद्रमुक के सांसद पी कुमार लोकसभा में सदन के उपनेता होंगे. के एन रामचंद्रन, आर वनराजो और के कामराज क्रमश: पार्टी के सचेतक, कोषाध्यक्ष और सचिव होंगे.

राज्यसभा में एम मुतुकरूप्पन सदन के उप नेता होंगे. एल शशिकला पुष्पा, आर लक्ष्मणन और आर रतिनवल क्रमश: पार्टी सचेतक, कोषाध्यक्ष और सचिव होंगे. अन्नाद्रमुक महासचिव जयललिता ने पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति राज्यसभा में अपनी पार्टी के चेहरा माने जाने वाले वी मैत्रीयन को पार्टी की मेडिकल इकाई के अध्यक्ष पद से हटाने के कुछ घंटे बाद की है.

Advertisement
Advertisement