scorecardresearch
 

विपक्ष के नेता पर करूंगी फैसलाः सुमित्रा महाजन

नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ने स्पीकर चुने जाने के बाद एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आज तक को बताया कि वो इस बात पर फैसला करेंगी की विपक्ष का नेता कौन होगा.

Advertisement
X
लोकसभा की दूसरी महिला स्पीकर बनीं सुमित्रा महाजन, लिया वयोवृद्ध एल के आडवाणी का आशीर्वाद
लोकसभा की दूसरी महिला स्पीकर बनीं सुमित्रा महाजन, लिया वयोवृद्ध एल के आडवाणी का आशीर्वाद

नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ने स्पीकर चुने जाने के बाद एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आज तक को बताया कि वो इस बात पर फैसला करेंगी की विपक्ष का नेता कौन होगा. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष का नेता कौन होगा उसका भी फैसला करूंगी. कई सारे उदाहरण हैं अध्ययन करूंगी, फिर निर्णय लूंगी.’

उन्होंने स्पीकर चुने जाने पर कहा, ‘पूरे सदन ने सर्वसम्मति से चुना है. बड़ी जिम्मेदारी है. मेरे लिए यह संतोष की बात है.’

उन्होंने कहा कि उनका ध्यान इस बात पर सबसे अधिक रहेगा कि छोटी बड़ी सभी पार्टियों को अपनी बात करने का उचित मौका मिले. उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बहुमत, दूसरी तरफ छोटे-छोटे दल हैं. किसी के एक, दो, चार सदस्य हैं. सभी के मन में एक भाव है. सबको अपनी बात कहने का मौका मिले.’

उन्होंने कहा, ‘ट्रेजरी बेंच, विपक्ष, छोटी पार्टियां सभी को जिम्मेदारी समझनी होगी.’

श्रीमति महाजन ने कहा कि वो चाहती हैं कि सदन में अर्थपूर्ण परिचर्चा बढ़े. उन्होंने कहा, ‘300 से ज्यादा नये लोग हैं. ट्रेनिंग कोर्स भी करेंगे. समन्वय के साथ ट्रेनिंग और उत्कृष्ट काम करना जिम्मेदारी रहेगी.’

उन्होंने मीडिया से भी अपनी भूमिका भली भांति निभाने को कहा. उन्होंने कहा, ‘संसद में किसी ने कुछ अच्छी बात कही तो वो जनता में जाना चाहिए. मीडिया ही वो कड़ी है. आप अपना सुझाव दें. अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ायेंगे.’

Advertisement
Advertisement