scorecardresearch
 

संसद में बोलीं जया बच्चन- गाय को बचा रही सरकार, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार

बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा का मुद्दा उठा. इस मुद्दे पर सदन में हंगामा भी हुआ. वहीं इस दौरान एसपी सांसद जया बच्चन महिला सुरक्षा को लेकर एक बार आक्रामक तेवरों में नजर आईं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी और जया बच्चन
ममता बनर्जी और जया बच्चन

बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा का मुद्दा उठा. इस मुद्दे पर सदन में हंगामा भी हुआ. वहीं इस दौरान एसपी सांसद जया बच्चन महिला सुरक्षा को लेकर एक बार आक्रामक तेवरों में नजर आईं. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की.

'गाय बचा रहे, महिलाओं को भी बचाओ'
जया बच्चन ने सदन में सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की जरूरत है. आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम नहीं हो रहे.' जया बच्चन के इस बयान का सदन में स्वागत किया गया. कई सांसदों मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन किया.

Advertisement

सबसे पहले मामला तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय ने उठाया. उन्होंने मांग की कि सरकार इस मामले पर सफाई दे और इस बयान की निंदा करे क्योंकि यह मामला राजनीतिक रूप से ऐसे लोगों को बढ़ावा दिए जाने की वजह से ही हुआ है.

मायावती ने कहा कि बीजेपी के लिए सिर्फ निंदा करना काफी नहीं है बल्कि उस नेता के खिलाफ कार्रवाई भी की जानी चाहिए. कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले की निंदा ट्विटर के जरिए करनी चाहिए.

रूपा गांगुली ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उन पर तीन बार पर हमला किया. इस पर रूपा गांगुली और जया बच्चन के बीच नोकझोंक भी हुई. सरकार की तरफ से संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और राज्य सरकार को चाहिए इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.

ममता का सिर कलम करने पर ईनाम
अलीगढ़ के बीजेपी यूथ विंग के नेता योगेश वार्षणे ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटने पर ईनाम का ऐलान किया है. योगेश ने ममता का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गये जुलूस पर लाठीचार्ज से आहत आकर योगेश ने ऐसा किया.

Advertisement
Advertisement