पूर्व थलसेनाध्यक्ष वी के सिंह ने सीमा पर पाकिस्तान के सैनिकों की ओर से दो भारतीय सैनिकों की हत्या की निंदा की और कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर अपना रुख कड़ा करना चाहिये.
मध्य प्रदेश के मुलताई जाने के रास्ते में दिल्ली से यहां आये सिंह ने शनिवार को कहा, ‘सरकार को पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से दिखायी गयी शत्रुता पर रुख कड़ा करना चाहिये. यह हत्या मानवता के खिलाफ और जिनेवा करार (जिसके तहत पकड़े गये सैनिकों से पेश आने के मानक तय किये गये हैं) का उल्लंघन है.’
उन्होंने कहा कि जवानों की हत्या के खिलाफ देशभर की जनता में जारी आक्रोश और विरोध प्रदर्शन जायज हैं.