scorecardresearch
 

मां-बाप ने गुस्से में 7 साल के बेटे को जंगल में छोड़ दिया, बच्चा अब लापता

बच्चे को उसकी गलती की सजा देने के यूं तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन जापान में माता पिता ने अपने बच्चे को सजा देने के लिए उसे जंगल में ही छोड़ दिया. सात साल के यामातो तानुका को उसके गलत व्यवहार पर सबक सिखाने के लिए उसके माता पिता ने उसे जंगल में ही छोड़ दिया.

Advertisement
X

बच्चे को उसकी गलती की सजा देने के यूं तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन जापान में माता पिता ने अपने बच्चे को सजा देने के लिए उसे जंगल में ही छोड़ दिया. सात साल के यामातो तानुका को उसके गलत व्यवहार पर सबक सिखाने के लिए उसके माता पिता ने उसे जंगल में ही छोड़ दिया.

तानुका के माता पिता ने पुलिस को शुरुआत में बताया था कि जब वे लोग जंगल में जंगली कंद मूल तलाशने के लिए पहाड़ की चढ़ाई कर रहे थे तो बच्चा शनिवार को खो गया था, लेकिन बाद में तुरंत उन्होंने स्वीकार किया कि वे बच्चे को सजा देने के लिए उसे जंगल में छोड़ आए थे.

दरअसल तानुका का परिवार शनिवार को जंगल के नजदीक एक पार्क में गया था, लेकिन जब तानुका ने कारों और लोगों पर पत्थर फेंके तो उसके माता पिता गुस्से में आ गए और इसलिए उसे जंगल में अकेला छोड़कर चले गए. बच्चा पल भर में गायब हो गया और अब पिछले तीन दिनों से बच्चे की तलाश की जा रही है, लेकिन बच्चा नहीं मिला. इलाके का तापमान 7 डिग्री बताया जा रहा है, जिससे ये समस्या और जटिल होती जा रही है.

Advertisement
Advertisement