हेडमास्टर के बेटे और आतंकियों के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी के सफाए के बाद जहां घाटी सुलग रही है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रधानमंत्री से लेकर आतंकी आका तक वानी के लिए दुखी हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पाकिस्तान पर भड़कते हुए कहा, 'पाकिस्तान लगातार आतंकवाद के साथ है. वह आतंकवाद को अपनी राष्ट्रीय नीति के रूप में पेश कर रहा है. हमारी पाकिस्तान को यही सलाह है कि हमारे आतंरिक मामलों में दखल न दे.'
पाक पीएम शरीफ ने कश्मीर मामले पर किया ट्वीट
पीएम नवाज शरीफ ने सोशल मीडिया के जरिए आतंकी बटोरने वाले की मौत के बाद कश्मीर में हुए तांडव को दबाने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर हैरानी जताई है.
आतंकी सरगना ने कहा- मौके का फायदा उठाए पाकिस्तान
वहीं मुंबई पर 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी को शहीद करार दिया है. दोनों आतंकियों ने पाकिस्तान से इस मामले का फायदा उठाने के लिए कहा है.
हाफिज सईद ने बुरहान को शहीद बताया
कश्मीर में सेना की कार्रवाई में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान की याद में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद स्थित हिजबुल के बेस पर आयोजित कार्यक्रम में उसे शहीद बताया.
सईद ने कहा- कश्मीर में भड़काओ भारत विरोधी भावना
इस शोक सभा में हाफिज सईद ने अपने गुर्गों से कश्मीर घाटी में सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोधी भावना को भड़काने के लिए कहा है. वह कई सालों से ही भारत विरोधी गतिविधियों में लोगों को जोड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. सईद ने कहा कि पाकिस्तान को वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में जो हालात पैदा हुए हैं उसका फायदा उठाना चाहिए.
शरीफ ने कहा- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे मुद्दा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुरहान वानी के मारे जाने को एक्स्ट्रा जुडिशल-किलिंग करार दिया है. शरीफ ने कश्मीर में भारतीय सेना को आक्रामक बताते हुए इस कार्रवाई पर हैरानी जताई है. उन्होंने विदेश मंत्रालय के जरिए कहा है कि कश्मीर में बेगुनाहों को गोली मारी जा रही है. घाटी उबल रही है. वह अतंरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार से जोड़कर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करेंगे.
आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होता है पाकिस्तान
सैयद सलाउद्दीन और हाफिज सईद के एक साथ आने पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इससे साबित होता है कि पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ गतिविधियों के लिए हो रहा है. पाकिस्तान में आतंकवादी खुलेआम मनमानी कर रहे हैं.
भारत ने कहा- पीओके में मानवाधिकार पर ध्यान दें शरीफ
दूसरी ओर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने शरीफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जो हो रहा है वह हमारा अंदरुनी मामला है. पाकिस्तान बेकार इसमें दखल न दे. अगर उसे कुछ करना है तो गैर अधिकृत तरीके से जो उसने कश्मीर का हिस्सा कब्जाया हुआ है, वहां मानवाधिकार के उल्लंघन पर ध्यान दे.
आतंकी गतिविधियों के समर्थन जुटाता था बुरहान
गौरतलब है कि भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ के दौरान हिजबुल कमांडर बुरहान वानी ढेर हो गया. कश्मीर के पढ़े-लिखे नौजवानों को वह कश्मीर की आजादी के नाम पर आतंकी गतिविधियों से जोड़ने और समर्थन जुटाने का काम करता था.
बुरहान के मारे जाने के बाद कश्मीर में विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दो सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.