scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के ख्वाजापोरा में दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक आतंकी के छिपे होने की खबर है. फिलहाल, दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है.

Advertisement
X
दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की मिली थी खबर (फाइल फोटो-PTI)
दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की मिली थी खबर (फाइल फोटो-PTI)

  • आतंकियों के छिपे होने का मिला था इनपुट
  • दो आतंकी ढेर, एक के छिपे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. रेबेने ख्वाजापोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक आतंकी के छिपे होने की खबर है. फिलहाल, दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग चल रही है. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को सुबह ही आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने रेबन ख्वाजापोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से फायरिंग चल रही है. इस दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

22 फरवरी को दो आतंकी ढेर

Advertisement

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे . पुलिस के अनुसार, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान नवीद भट्ट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट के रूप में हुई थी. दोनों कैमोह के रहने वाले थे.

19 फरवरी को तीन आतंकी ढेर

इससे पहले 19 फरवरी को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. आतंकवादियों की पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अहमद भट के रूप में की गई. मॉड्यूल, जो पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ था, हाल ही में अंसार गजावत-उल-हिंद (एजीयूएच) में शामिल हो गया था.

5 फरवरी को दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर के बाहरी इलाके में 5 फरवरी की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया था. मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिस वजह से एक जवान शहीद हो गया. इस दौरान सीआरपीएफ ने जवाबी गोलीबारी में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

Advertisement
Advertisement