scorecardresearch
 

बिहार के 5 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी

इंद्रापुरी बांध से सोन नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से बिहार ने शनिवार को पांच जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X

इंद्रापुरी बांध से सोन नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से बिहार ने शनिवार को पांच जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'लगातार बारिश के कारण इंद्रापुरी बांध से सोन नदी में तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण सोन नदी के किनारे निचले इलाकों में संभावित बाढ़ के मद्देनजर अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना के जिलाधिकारियों को हमने अलर्ट जारी किया है.'

अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारियों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और बाढ़ की दशा में उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. जल संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात से सोन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका है.

पिछले महीने कोसी, गंडक, बागमती और गंगा समेत कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण बाढ़ से 15 जिलों के 18 लाख लोग प्रभावित हुए थे.

Advertisement
Advertisement