scorecardresearch
 

अवंतीपोरा एनकाउंटर में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि, चल रहा है सर्च ऑपरेशन

कश्मीर के अवंतीपोरा में मंगलवार को हुए एनकाउंटर में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, लेकिन मारे गए आतंकियों के शव लेकर आतंकी फरार हो गए थे, जिनकी तलाशी की जा रही है.

Advertisement
X
एनकाउंटर के बाद अवंतीपोरा में सर्च ऑपरेशन जारी (PTI)
एनकाउंटर के बाद अवंतीपोरा में सर्च ऑपरेशन जारी (PTI)

  • शव को लेकर फरार हो गए थे आतंकी
  • एनकाउंटर में 2 जवान भी शहीद हुए

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में कल मंगलवार को हुए एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए एसपीओ शहबाज अहमद को आज बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई. मंगलवार को हुए इस एनकाउंटर के दौरान एसपीओ शहबाज के साथ एक आर्मीमैन भी शहीद हुआ था.

घाटी में आंतकियों के साथ हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों की शहादत के बाद अवंतीपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

श्रीनगर में आज मंगलवार को शहीद एसपीओ शहबाज अहमद को श्रद्धांजलि दी गई. शहबाज जम्मू-कश्मीर पुलिस में स्पेशल पुलिस अधिकारी (SPO) थे.

सर्च ऑपरेशन जारी

दरअसल, एनकाउंटर के दौरान आतंकी अपने 2 साथियों का शव लेकर फरार होने में कामयाब हो गए थे, जिनकी तलाश के लिए पास के जंगल में मंगलवार से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

Advertisement

मुठभेड़ के दौरान कल ऐसी खबर आई थी कि सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया . इसमें से एक आतंकी की पहचान त्राल के रईसदार के रूप में हुई थी. हालांकि एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों को किसी आतंकी की लाश नहीं मिली. फिलहाल, पास के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

राज्य पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई.

पुलवामा में 3 आतंकी ढेर

इससे पहले सोमवार को पुलवामा के वाची गांव में मुठभेड़ हुआ था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें--- J-K: सेना ने जैश कमांडर को उतारा मौत के घाट, कई घंटों से चल रहा एनकाउंटर

कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. सेना की ओर से बयान में कहा गया कि एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इस अभियान में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के लोग शामिल थे.

Advertisement
Advertisement