जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में कल मंगलवार को हुए एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए एसपीओ शहबाज अहमद को आज बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई. मंगलवार को हुए इस एनकाउंटर के दौरान एसपीओ शहबाज के साथ एक आर्मीमैन भी शहीद हुआ था.
घाटी में आंतकियों के साथ हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों की शहादत के बाद अवंतीपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
श्रीनगर में आज मंगलवार को शहीद एसपीओ शहबाज अहमद को श्रद्धांजलि दी गई. शहबाज जम्मू-कश्मीर पुलिस में स्पेशल पुलिस अधिकारी (SPO) थे.
सर्च ऑपरेशन जारीJammu and Kashmir: Wreath laying ceremony of SPO (special police officer) Shahbaz Ahmad of J&K Police, in Srinagar. He lost his life in an encounter yesterday in Awantipora town of Pulwama district. pic.twitter.com/a6WIHo5lov
— ANI (@ANI) January 22, 2020
दरअसल, एनकाउंटर के दौरान आतंकी अपने 2 साथियों का शव लेकर फरार होने में कामयाब हो गए थे, जिनकी तलाश के लिए पास के जंगल में मंगलवार से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
मुठभेड़ के दौरान कल ऐसी खबर आई थी कि सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया . इसमें से एक आतंकी की पहचान त्राल के रईसदार के रूप में हुई थी. हालांकि एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों को किसी आतंकी की लाश नहीं मिली. फिलहाल, पास के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
राज्य पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई.
पुलवामा में 3 आतंकी ढेर
इससे पहले सोमवार को पुलवामा के वाची गांव में मुठभेड़ हुआ था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें--- J-K: सेना ने जैश कमांडर को उतारा मौत के घाट, कई घंटों से चल रहा एनकाउंटर
कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. सेना की ओर से बयान में कहा गया कि एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इस अभियान में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के लोग शामिल थे.