जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बलों ने इलाके में हिज्बुल के एक टॉप कमांडर को घेर लिया है. दोनों ओर से जारी गोलीबारी में चार युवक भी घायल हुए हैं.
शोपियां एनकाउंटर में जिस हिज्बुल आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरा है उसका नाम जीनत उल इस्लाम है. जीनत उल इस्लाम हिज्बुल का टॉप कमांडर है. ये एनकाउंटर शोपियां के तुर्कवानगाम गांव में हो रहा है.
#SpotVisuals: 2-3 terrorists reportedly trapped near Army patrolling party at Tourkewangam in Shopian where an encounter is underway between security forces and terrorists. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/jntprSF5W4
— ANI (@ANI) May 2, 2018
खबरों के मुताबिक जिस जगह एनकाउंटर चल रहा है उस जगह कुछ स्थानीय लोग भी पहुंच गए हैं जिनमें से चार युवकों को गोली लगी है. इलाके में 2 से 3 आतंकियों के मौजूद होने की खबर है. आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं. इसी घर में जीनत उल इस्लाम भी है. इस घर के सदस्य भी अंदर मौजूद हैं. सुरक्षाबलों की कोशिश है कि घरवालों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए. इसलिए ऑपरेशन में सावधानी बरती जा रही है.
सुरक्षाबलों को इस जगह पर आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग टीम के वहां पहुंचने पर उनपर आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई थी. सुरक्षाबलों की ओर से इसका जवाब दिया गया. गोलीबारी में घायल लोगों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि हाल ही में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समीर टाइगर समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.