scorecardresearch
 

जयराम रमेश ने चिदम्बरम को दिया स्पष्टीकरण

चीन में दिये गए विवादास्पद बयानों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कड़ी फटकार लगने के बाद केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयराम रमेश ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम से भेंट की.

Advertisement
X

चीन में दिये गए विवादास्पद बयानों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कड़ी फटकार लगने के बाद केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयराम रमेश ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम से भेंट की.

समझा जाता है कि उन्होंने अपने बयान के संदर्भ में चिदम्बरम को स्पष्टीकरण दिया. रमेश ने इस भेंट के बाद मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत चली.

इस भेंट को रमेश के बयान से हुए नुकसान की भरपाई और चिदम्बरम को संतुष्ट रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेजकर पड़ोसी देश में दिए गए उनके बयान पर कड़ी आपत्ति प्रकट की थी.

रमेश ने पिछले शनिवार को चीन की राजधानी बीजिंग में कहा था कि गृह मंत्रालय भारत में चीनी कंपनियों के प्रति बहुत ही ज्यादा सुरक्षात्मक रवैया और सावधानी बरत रहा है. इस बयान पर प्रधानमंत्री ने रमेश से कहा था कि वह दूसरे मंत्रालय के कामकाज पर खासकर चीन जैसे पड़ोसी देश के साथ रिश्तों के संदर्भ में बयान न दें.

Advertisement
Advertisement