scorecardresearch
 

JNU मामले पर सरकार पर भड़की कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- हिंसा में गृह मंत्री भी शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि इस हिंसा के पीछे गृहमंत्री-HRD मंत्री हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का सरकार पर हमला
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का सरकार पर हमला

  • JNU मामले पर कांग्रेस का सरकार पर हमला
  • हिंसा के पीछे गृह मंत्री अमित शाह: जयराम रमेश
  • कश्मीर और अर्थव्यवस्था पर भी सरकार को घेरा

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के खिलाफ एक ओर छात्रों का प्रदर्शन जारी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी सरकार को घेर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि इस हिंसा के पीछे गृहमंत्री-HRD मंत्री हैं.

उन्होंने कहा कि जिन नकाबपोश लोगों ने कैंपस में हमला किया था, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कांग्रेस नेता ने मांग की कि यूनिवर्सिटी के वीसी को तुरंत त्याग पत्र देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि PM 2.0 आज PM 2.5 से अधिक खतरनाक है.

बता दें कि आज ही JNU के छात्रों की ओर से दिल्ली में मार्च निकाला जा रहा है. ये मार्च वीसी के इस्तीफे की मांग, हिंसा करने वालों पर एक्शन की मांग के लिए किया गया. दिल्ली पुलिस ने जब छात्रों को इस मार्च की इजाजत नहीं दी, तो फिर छात्रों को बस में बैठाकर मंडी हाउस ले जाया गया.

Advertisement

कश्मीर मामले पर सरकार को घेरा

केंद्र सरकार की सहमति गए जम्मू-कश्मीर गए विदेशी प्रतिनिधिमंडल को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे नेताओं को वहां पर जाने की अनुमति नहीं है. अपने देश के सांसद वहां पर नहीं जा सकते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय डेलिगेशन को भेजा जा रहा है.

जयराम रमेश बोले कि हमारी मांग है कि सभी को वहां जाने की अनुमति मिले, चुने हुए लोगों को ना जा जाए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी से गुलाम नबी आजाद वहां पर जाना चाहते हैं.

अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घेरा

अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत बहुत खराब है, सिर्फ बांटने की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि जीडीपी सही मायने में 5% से भी कम है, 42 साल में सबसे ख़राब दौर से अर्थव्यवस्था गुजर रही है और आने वाले दिनों में स्थिति नाजुक रहने वाली है.

Advertisement
Advertisement