scorecardresearch
 

तेलंगाना मुद्दे पर जगन रेड्डी और विजयम्‍मा ने दिया इस्‍तीफा

वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी और उनकी मां वाई.एस. विजयम्मा ने शनिवार को क्रमश: लोकसभा और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. दोनों ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए कांग्रेस के फैसले के तरीके पर एतराज जताते हुए इस्तीफा दिया है.

Advertisement
X
जगनमोहन रेड्डी
जगनमोहन रेड्डी

वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी और उनकी मां वाई.एस. विजयम्मा ने शनिवार को क्रमश: लोकसभा और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. दोनों ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए कांग्रेस के फैसले के तरीके पर एतराज जताते हुए इस्तीफा दिया है.

कड़पा के सांसद जगन ने अपना इस्तीफा फैक्स से लोकसभा अध्यक्ष को भेजा है, जबकि विजयम्मा ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है. यह जानकारी पार्टी के सांसद एम. राजमोहन रेड्डी ने दी. राजमोहन पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं.

जगन पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से यहां के चंचलगुड़ा जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाने का मामला चल रहा है. पार्टी की मानद अध्यक्ष विजयम्मा इस मुद्दे पर इस्तीफा सौंपने वाली अंतिम विधायक हैं.

पिछले महीने सीमांध्र (रायलसीमा और आंध्र) के 16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया था. ये इस्तीफे यूपीए और कांग्रेस का फैसला आने से पहले ही शुरू हो गए थे. सामूहिक इस्तीफे के कारण वाईएसआर कांग्रेस को तेलंगाना क्षेत्र में बगावत का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के सभी बड़े नेताओं ने नेतृत्व पर तेलंगाना विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है.

Advertisement
Advertisement