तेलंगाना का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर लोकसभा सीट से सांसद संबाशिवा राव ने इस्तीफा दे दिया है. संबाशिवा राव अलग तेलंगाना बनाए जाने से नाराज हैं. संबाशिवा राव के अलावा आंध्र के ही कांग्रेस विधायक सतीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है.