पूर्ती मामले में सीबीआई द्वारा दूसरे दौर की जांच और मुंबई में आठ जगहों पर छापे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस जानबूझकर ये छापे मरवा रही है.
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पूर्ती मामले में दूसरे दौर की जांच शुरू की है.
उन्होंने कहा कि गडकरी का इस मामले से कुछ लेना देना नहीं है और वो जांच के लिए तैयार हैं. ये बीजेपी को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश है.
जावड़ेकर ने कहा, 'गडकरी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिन कंपनियों के खिलाफ जांच की जा रही है उससे उनका कुछ लेना देना नहीं है. लेकिन कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए साजिश कर रही है.
बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के मुद्दे पर जावड़ेकर ने कहा, 'कोई भी चुनाव लड़ सकता है और नामांकन दाखिल कर सकता है. बुधवार को आपको पता चल जाएगा कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी उसके बाद अध्यक्ष पद का चुनाव होगा.