scorecardresearch
 

रक्षा मंत्री ने खारिज किया PM पर ISIS का खतरा, बोले- वो 50 पैसे का पोस्टकार्ड ही तो था...

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री या उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं है. उस धमकी भरे पोस्टकार्ड के बारे में पूछने पर पर्रिकर ने कहा, यह 50 पैसे का पोस्टकार्ड ही तो था...

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि उन्हें या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी से कोई खतरा नहीं है. उन्होंने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि मोदी आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर हैं. खुफिया एजेंसियों ने यह अलर्ट जारी किया था.

पिछले सप्ताह मिला था पोस्टकार्ड
पिछले सप्ताह गोवा सचिवालय को एक अज्ञात पोस्टकार्ड मिला था. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री पर्रिकर की हत्या की धमकी देने की बात सामने आई थी. इसके बारे में दावा किया गया था कि यह पोस्टकार्ड आतंकी संगठन आईएसआईएस ने भेजा था. इसकी जांच भी की जा रही है.

इस पोस्टकार्ड पर यह बोले पर्रिकर
इस पोस्टकार्ड के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा, यह धमकी 50 पैसे के पोस्टकार्ड पर जारी की गई. गोवा पुलिस ने राज्य के सभी थानों को यह पत्र भेजा है और इस मामले को आतंकवाद निरोधक दस्ते को सौंपा है. पोस्टकार्ड गुमनाम है.

Advertisement

खुफिया जानकारी पर हाई अलर्ट
आईबी ने अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता आईएसआईएस के निशाने पर हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गई है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां इंडिया गेट पर मौजूद रहेंगी.

Advertisement
Advertisement