केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड परीक्षा में 12वीं क्लास के मैथ्स के कठिन प्रश्नपत्र का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में गूंजा. कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद ने इस मुद्दे को उठाया और सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा. केरल के एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद केवी थॉमस ने शून्यकाल के दौरान कहा कि इससे देश के कई छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा.
अब स्कूलों मे नहीं चलेगी दादागीरी
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल 12वीं क्लास के काफी स्टूडेंट्स को मैथ्स का पेपर बहुत मुश्किल लगा. थॉमस ने कहा, 'सरकार को इसे गंभीरतापूर्वक लेना चाहिए. भविष्य में जब प्रश्नपत्र सेट किए जाएं तो उस वक्त अनुभवी और वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी होनी चाहिए.'
-इनपुट IANS से