तमिलनाडु में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खेलने को लेकर भारी विरोध की आशंका के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि चेन्नई में तय कार्यक्रम पर ही लीग के मैच होंगे. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए एक पत्र के बाद शुक्ला का यह बयान आया है.
जयललिता ने पत्र में कहा है कि वह तब तक चेन्नई में आईपीएल मैच नहीं होने देंगी, जब तक कि राज्य में होने वाले इन मैचों से श्रीलंकाई खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को बाहर नहीं कर दिया जाएगा.
शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार की सलाह को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता लेकिन अब तक यही तस्वीर है कि चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
शुक्ला ने कहा, 'चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों का कार्यक्रम नहीं बदला है. जहां तक क्रिकेट श्रीलंका की बात है तो हमने सुरक्षा के मुद्दे पर उससे बात की है. श्रीलंकाई खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी लेकिन हम स्थानीय सरकारों की बातों को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते. हम उसके अनुसार श्रीलंका बोर्ड को जानकारी देते रहेंगे.'
शुक्ला के मुताबिक फ्रेंचाइजी टीमों से कहा गया है कि वे अपने अनुसार इस हालात पर फैसला ले सकती हैं. आईपीएल-6 में हिस्सा लेने वाली नौ फ्रेंचाइजी टीमों में श्रीलंका के कुल 13 खिलाड़ी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स टीम में दो खिलाड़ी हैं और चेन्नई में 10 मुकाबले होने हैं.