दिल्ली के मंगोलपुरी के एमसीडी स्कूल में बच्ची के साथ हुई रेप की घटना के बाद बनी जांच कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है.
एडिशनल कमिश्नर पवन शर्मा की अगुआई में बनी कमेटी ने स्कूल में सुरक्षा बढ़ाने के कई सुझाव दिए हैं. इसमें कहा गया है कि हर स्कूल में चौकीदार और अटेंडेंट होना चाहिए. रिपोर्ट में सीसीटीवी लगाने को जरूरी बताते हुए कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संबंधित क्लास टीचर की होगी.