scorecardresearch
 

भारतीय जनसंघ के संस्थापक बलराज मधोक का निधन

भारतीय जनसंघ के संस्थापक और अध्यक्ष रहे मधोक करीब 96 वर्ष के थे.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके मधोक को श्रद्धांजलि दी
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके मधोक को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बलराज मधोक का सोमवार सुबह निधन हो गया. भारतीय जनसंघ के संस्थापक और अध्यक्ष रहे मधोक करीब 96 वर्ष के थे.

25 फरवरी 1920 को जम्मू-कश्मीर में जन्मे बलराज मधोक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, जम्मू-कश्मीर प्रजा परिषद के संस्थापक और मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापक, भारतीय जन संघ के एक संस्थापक और अध्यक्ष रहे हैं. वे दो बार लोकसभा सदस्य भी बने.

अपनी पार्टी को आगे नहीं बढ़ा पाए
मधोक जनसंघ के जनता पार्टी में विलय के खिलाफ थे. 1979 में उन्होंने 'भारतीय जनसंघ' को जनता पार्टी से अलग कर लिया. उन्होंने अपनी पार्टी को बढ़ाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई.

केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके मधोक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- 'बलराज मधोक का स्वर्गवास. भारत ने एक महान बुद्धिजीवी, विचारक और समाज सुधारक खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement