scorecardresearch
 

गोवा के पादरी बोले- दहशत में हैं अल्पसंख्यक

गोवा के आर्चबिशप फिलिप नेरी फेराओं ने शनिवार को कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के मन में 'भय और असुरक्षा' की भावना घर करती जा रही है. आर्चबिशप ने रेप की शिकार रायपुर की एक 48 साल की नन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ये बातें कहीं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गोवा के आर्चबिशप फिलिप नेरी फेराओं ने शनिवार को कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के मन में 'भय और असुरक्षा' की भावना घर करती जा रही है. आर्चबिशप ने रेप की शिकार रायपुर की एक 48 साल की नन के प्रति संवेदना जताते हुए ये बातें कहीं.

आर्चबिशप फेराओ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि यह दुखद है कि रेप करने वाले अपराधियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा, 'हम यह भी दुआ कर रहे हैं कि देश में अल्पसंख्यकों के सर पर मंडरा रहे भय और असुरक्षा के बादल छंट जाएं और हम जल्द ही स्वतंत्रता, शांति और न्यायपूर्ण जीवन जी सकें.'

आर्चबिशप ने कहा, 'इस तरह के नीच कार्य के कारण बदलाव की जरूरत और अधिक बढ़ गई है, क्योंकि यह नीच कार्य एक ऐसे व्यक्ति के साथ हुआ है जिसने अपना जीवन गरीबों पर न्यौछावर कर दिया है. हमें इस बात की निराशा है कि अपराधियों को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है.'

फेराओ गोवा में रोमन कैथोलिक गिरजाघरों के प्रमुख हैं. गौरतलब है कि गोवा की 26 फीसदी आबादी रोमन कैथोलिक ईसाई है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement