scorecardresearch
 

उद्योग जगत ने संशोधित डीटीसी मसौदे का स्वागत किया

भारतीय उद्योग जगत ने संशोधित प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) मसौदे का आज स्वागत करते हुए कहा कि इसमें पेंशन एवं भविष्य निधि की निकासी पर कर छूट एवं लाभ पर मैट की गणना संबंधी प्रावधान की दो मांगों का ख्याल रखा गया है.

Advertisement
X

भारतीय उद्योग जगत ने संशोधित प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) मसौदे का आज स्वागत करते हुए कहा कि इसमें पेंशन एवं भविष्य निधि की निकासी पर कर छूट एवं लाभ पर मैट की गणना संबंधी प्रावधान की दो मांगों का ख्याल रखा गया है.

सीआईआई के महानिदेशक चन्द्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘‘ यह सचमुच स्वागत योग्य कदम है कि डीटीसी मसौदे में इन दो मुद्दों को बेहतर ढंग से हल किया गया है.’’ फिक्की और एसोचैम ने भी संशोधित मसौदे की सराहना की और कहा कि सरकार ने उद्योग की मांगों को स्वीकार किया है.

Advertisement
Advertisement