scorecardresearch
 

दक्षिण एशिया में भारत की अग्रणी भूमिका: अमेरिका

दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लेक ने शनिवार को कहा कि दक्षिण एशिया में भारत की भूमिका हमेशा अग्रणी रहेगी, जहां यह स्थायित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण शक्ति हो सकता है और अमेरिका जून में विदेश मंत्रियों के स्तर पर पहली सामरिक वार्ता को लेकर आशान्वित है.

Advertisement
X

दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लेक ने शनिवार को कहा कि दक्षिण एशिया में भारत की भूमिका हमेशा अग्रणी रहेगी, जहां यह स्थायित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण शक्ति हो सकता है और अमेरिका जून में विदेश मंत्रियों के स्तर पर पहली सामरिक वार्ता को लेकर आशान्वित है.

ब्लेक ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच अगले महीने होने वाला पहला सामरिक संवाद हमारे द्विपक्षीय संबंधों में बहुत महत्वपूर्ण घटनाक्रम बनने जा रहा है.’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहली बार ऐसा होगा कि दोनों पक्ष विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और उनके भारतीय समकक्ष एस.एम. कृष्णा के स्तर पर एक सामरिक बातचीत करेंगे.

ब्लेक ने कहा, ‘हम समझते हैं कि विदेश मंत्री कृष्णा अपने साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल को लाएंगे, हम न केवल प्रगति की व्यापक समीक्षा को लेकर बल्कि कुछ बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों की भी समीक्षा को लेकर आशान्वित हैं, जो हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में हैं.’ {mospagebreak}

उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति बराक ओबामा की आगामी भारत यात्रा के प्रति आशान्वित हैं. ब्लेक ने कहा, ‘यह बहुत स्वागत योग्य अवसर है और अमेरिका तथा भारत के बीच एक और मजबूत दृढ़ता, मजबूत दोस्ती और मजबूत साझेदारी होगी.’ दक्षिण एशिया पर चीन-अमेरिका सामरिक संवाद के लिए पिछले हफ्ते चीन गये ब्लेक ने कहा कि अमेरिका और चीन दोनों ही क्षेत्र में भारत की चिंताओं को लेकर संवेदनशील हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण एशिया क्षेत्र में भारत की भूमिका अग्रणी रहेगी और हमारे साझा उद्देश्यों को पाने के लिहाज से भारत में हमारे दोस्तों के साथ करीब से काम करना हम सभी के हित में है.’ दक्षिण एशिया और दुनिया में चीन की बढ़ती भूमिका की बात करते हुए ब्लेक ने कहा कि उनका प्रमुख संदेश यह था कि अमेरिका बीजिंग के साथ बेहतर समन्वय चाहेगा.

उन्होंने कहा, ‘कई मामलों में दक्षिण एशिया के अनेक हिस्सों में हमारे समान हित हैं. इसलिए सहायता पर उनके साथ समन्वय करना हमारे हित में है ताकि अफगानिस्तान जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर हमारे प्रयासों का दोहराव नहीं हो.’ ब्लेक ने कहा कि यूरोपीय संघ, चीन और अन्य कई देशों का दक्षिण एशिया के अनेक हिस्सों में हित है लेकिन भारत की भूमिका हमेशा अग्रणी रहेगी. {mospagebreak}

उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि चीनी समझते हैं कि भारत क्षेत्र के इस हिस्से में अच्छाई और स्थिरता के लिए बहुत महत्वपूर्ण शक्ति हो सकता है. इसलिए हम सभी के लिए भारत के साथ काम करना महत्वपूर्ण होगा.’ ब्लेक ने यह भी कहा कि भारतीय संसद में शुक्रवार को रखा गया परमाणु जनदायित्व विधेयक की निश्चित तौर पर भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार के लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम विधेयक को रखने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी सरकार की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं.’ हालांकि वह इस विधेयक पर भारत में हो रहे विरोध पर टिप्पणी करने से बचे. ब्लेक ने कहा, ‘इसे कैसे संभाला जाए और कब आगे बढ़ा जाए, इस पर फैसला करने में वे सर्वश्रेष्ठ स्थिति में हैं. और हम उनके फैसले पर भरोसा करते हैं.’ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि मुंबई हमलों के बाद आतंकवाद निरोधी मोर्चे पर साझेदारी भारत-अमेरिका के बीच सहयोग का मजबूत हिस्सा है. गृह मंत्री पी. चिदंबरम की गत वर्ष की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए ब्लेक ने इसे सकारात्मक करार दिया.

Advertisement
Advertisement