उत्तर रेलवे (Nothern Railways) ने तकनीकी कार्यों की वजह से बिहार संपर्क क्रांति, शहीद एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों के रूट को आंशिक रूप से डायवर्ट और कैंसिल किया है. दरभंगा और लहेरिया सराय यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग ( Non Interlocking works) कार्यों के लिए समस्तीपुर डिवीजन की कुछ ट्रेनों के रूट्स में 21 से 27 जून तक बदलाव किया गया है.
अमृतसर से जयनगर जाने वाली 04674 शहीद एक्सप्रेस 21, 23, 25 और 26 जून को जयनगर की जगह समस्तीपुर तक ही आएगी. वहीं, 04673 जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस 24, 25 और 27 जून को जयनगर की जगह समस्तीपुर से खुलेगी. इसी तरह 04650 और 04649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 22, 23, 24, 26 और 28 जून को समस्तीपुर तक ही आएगी और समस्तीपुर से ही खुलेगी.
वहीं, दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 02565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 23 से 28 जून तक समस्तीपुर से नहीं चलेगी. इस ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है. अब यह ट्रेन दरभंगा-नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर के लिए निकलेगी. इसी तरह दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02566 सुपरफास्ट गोरखपुर, नरकटियागंज से सीधे दरभंगा की ओर जाएगी. यानी 22 से 27 जून तक यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होकर नहीं आएगी.

24, 25 और 27 जून तक शहीद एक्सप्रेस के नाम पर चल रही 04673 स्पेशल ट्रेन जयनगर से समस्तीपुर के बीच चलेगी. 22 व 24 जून तक सरयू यमुना एक्सप्रेस के नाम पर चल रही 04650 स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर में रुकेगी. 23, 26, 28 जून तक 04649 स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से चलेगी. इसके साथ कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
To upgrade the infrastructure, there will be Non Interlocking works in Thalwara Yard, Lehriya Sarai Yard & Darbhanga Yard of Samastipur Division from 21 to 27 June, 2020. As a result following trains will be Short-Terminated and Diverted.
Passengers may kindly note. pic.twitter.com/b3pB3FT2w7
— Northern Railway (@RailwayNorthern) June 21, 2020
ये भी पढ़ें- आनंद विहार से ट्रेनों की आवाजाही बंद, अब इस स्टेशन से जाएंगी UP-बिहार की ये 10 ट्रेनें
आनंद विहार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन डायवर्ट की गईं ये ट्रेनें
रेलवे के मुताबिक आनंद विहार रेलवे स्टेशन (आनंद विहार टर्मिनल) पर आने-जाने वाली 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाएगा. नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक कुल 5 जोड़ी ट्रेनों को यानी 10 ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल से हटाकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन भेज दिया गया है. इन सभी 5 जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी.

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस (02557/02558), आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस (05273/05274), आनंद विहार-गाजीपुर-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस (02219/02220) और आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (04009/04010) शामिल है.