भारतीय रेलवे जल्द ही पूरे देश में अपने रंग रूप को बदलने जा रही है. रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि सभी ट्रेनों के डिब्बों को आकर्षक बनाने के लिए कलर शेड में रंगकर वर्ल्ड क्लास लुक दिया जाएगा. इसके लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइनिंग से मशवरा करने के बाद 6 आईसीएफ कोच को नए रंग में रंगा गया. जिन्हें बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री पीयूष गोयल को दिखाया गया.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन रेल डिब्बों को नए रंग में देखा और रेलवे अधिकारियों को सलाह दी. रेल मंत्री ने कहा कि देश भर में चलने वाले सभी रेल डिब्बों को नए रंगों में रंग जाएगा. इससे रेलवे को और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकेगा.
रेल मंत्री ने रेल अधिकारियों से बात की और कहा कि पूरे देश में रेलवे के लुक को बदलने और ज्यादा सुविधाएं देने के लिए उनका मंत्रालय प्रयासरत है. रेलवे में तकरीबन 50 हजार सवारी डिब्बे हैं, इन सभी डिब्बों को तय किए गए कलर स्कीम के मुताबिक रंगा जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आई 6 कलर स्कीम वाले डिब्बे में से रेल मंत्रालय सेलेक्ट करेगा कि कौन सी स्कीम को लागू किया जाए.
We are committed to providing better facilities to rail passengers. Inspected and reviewed the newly coloured rail coaches at New Delhi railway station along with Minister of Youth Affairs & Sports @Ra_Thore. pic.twitter.com/kaX6iHEhwb
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 25, 2018
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने रेल डिब्बा का रंग बदलने की मुहिम को काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने रेल अधिकारियों को रेल डिब्बों की कलर स्कीम के बारे में तमाम सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि रेल डिब्बों को रंगने के तहत तिरंगे को भी जगह दी जाए, इससे लोगों में देश प्रेम की भावना जगेगी.
रेल डिब्बा के रंगों के बारे में अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रालय जल्दी नई कलर स्कीम के रेल डिब्बों को पटरी पर उतारना शुरू कर देगा. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे अपनी छवि को सुधारने के लिए नए-नए उपायों की तलाश कर रहा है. ऐसे में रेल डिब्बों का रंग बदलने का सुझाव रेल मंत्रालय को पसंद आया है. रेल अधिकारियों ने इसके लिए रात दिन एक करके काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन सवाल यह है कि महज रंग बदलने से रेलवे की लेट-लतीफी और घटिया खाना कैसे सुधर जाएगा.