सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को कहा कि डॉलर की हालिया मजबूती से उसे 12 अरब रुपये का नुकसान हुआ है. नई दिल्ली में हो रहे एक ऊर्जा सम्मेलन के अवसर पर बोलते हुए आईओसी के प्रमुख सार्थक बहुरिया ने कहा कि रुपये की तुलना में डॉलर की कीमत में हुए इजाफे का कंपनी के ऋणों पर नाकारात्मक असर पड़ा है.
बहुरिया के अनुसार कंपनी में कुल बाहरी देनदारियों में से 40 प्रतिशत का भुगतान डॉलर में करना होता है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में छाई तरलता की कमी का कंपनी की देनदारियों पर भी बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इसका कंपनी की विस्तार योजनओं पर असर नहीं पड़ेगा.