scorecardresearch
 

विशाखापट्टम: INS शिवालिक पर तैनात नेवी जवान ने खुद को मारी गोली

INS शिवालिक में तैनात नाविक अमित कुमार ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी. गोली की आवाज सुनने के बाद साथियों ने अमित कुमार को ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
INS शिवालिक पर तैनात था जवान (फाइल)
INS शिवालिक पर तैनात था जवान (फाइल)

  • INS शिवालिक पर जवान ने की खुदकुशी
  • आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टम में था तैनात
  • इलाज के दौरान जवान ने तोड़ा दम
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में तैनात भारतीय नेवी के जवान ने खुद को गोली मार ली. INS शिवालिक में तैनात नाविक अमित कुमार ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी. गोली की आवाज सुनने के बाद साथियों ने अमित कुमार को ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया.

नाविक अमित कुमार INS शिवालिक पर सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही उन्होंने अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी की.

INS शिवालिक पर गोली मारने की घटना हुई, लेकिन बाद में अमित कुमार को INS कल्याणी में शिफ्ट किया गया, क्योंकि वहां पर ट्रीटमेंट की सुविधा थी.

सूत्रों की मानें, तो अमित कुमार महाराष्ट्र के भिंड के रहने वाले थे. अमित कुमार ने की पहली पोस्टिंग आईएनएस शिवालिक में ही हुई थी. जो कि अभी विशाखापट्टनम में तैनात किया गया है. विशाखापट्टनम भारतीय नेवी की ईस्टर्न नेवल कमांड का हिस्सा है.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले भी कुछ घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें जवानों ने खुद को गोली मारी है. पिछले साल नवंबर में INS आंग्रे पर तैनात एक 25 वर्षीय जवान अखिलेश ने खुद को गोली मार ली थी. ट्रीटमेंट के दौरान अखिलेश की भी मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement