भारतीय बिजनेसमैन जॉय अरक्कल की मौत के मामले में दुबई पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने आत्महत्या की थी. पुलिस ने बताया कि जॉय ने 23 अप्रैल को 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई ने गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि दुबई के एक भारतीय उद्योगपति की मौत पिछले हफ्ते एक ऊंची इमारत से गिरने के बाद हुई थी. अब इसी मामले में जांच के बाद दुबई पुलिस ने आत्महत्या की पुष्टि की है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
रिपोर्ट के मुताबिक दुबई पुलिस स्टेशन डायरेक्टर ब्रिगेडियर अब्दुल्लाह खादिम बिन सोरॉर ने बुधवार को बताया कि मिले सबूतों के आधार पर अब ये स्पष्ट है कि भारतीय उद्योगपति जॉय अरक्कल ने आत्महत्या की थी. उन्होंने बिजनेस बे नाम की बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली थी. पुलिस के मुताबिक उनके घरवालों को इसकी जानकारी दे दी गई है और उनका शव भी वापस भारत भेज दिया गया है.
अरक्कल के परिवार में उनकी पत्नी सेलिना जॉय और दो बेटे अरुण और एश्ले हैं. UAE के शारजाह और रास अल खैमा में अरक्कल की ऑयल रिफाइनरीज हैं. सउदी अरब के दम्माम में भी एक रिफाइनरी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अरक्कल का कारोबार मुख्य रूप से कच्चा तेल निकालने, रिफाइनिंग के साथ पेट्रोलियम और पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से जुड़ा था. अरक्कल का शुमार उन चुनिंदा लोगों में था जिन्हें UAE ने 2019 में 10 साल का गोल्ड कार्ड वीजा दिया था.
अरक्कल का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर वायनाड जिले में मंथावडी में होगा. अरक्कल को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने अपनी दुबई यात्रा के दौरान उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया था.