2022 में भारत में होगी इंटरपोल की सबसे बड़ी कॉन्फ्रेंस, 194 देश जुटेंगे
भारत 2022 में इंटरपोल की महासभा की मेजबानी करेगा. यह आयोजन देश की आजादी के 75वें वर्ष के साथ होगा. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त में इसके लिए प्रस्ताव दिया था. उस दौरान उन्होंने इंटरपोल (अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन) के महासचिव जर्गन स्टॉक के साथ मुलाकात की थी और महासभा की मेजबानी के संबंध में प्रस्ताव दिया था. अंतर सरकारी संगठन इंटरपोल में भारत समेत कुल 194 सदस्य देश हैं. इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस में है. इसकी स्थापना 1923 में हुई थी, लेकिन 1956 में इसे इंटरपोल कहा जाने लगा. 1949 में भारत इंटरपोल का सदस्य बना था. हालांकि, सबसे पुराने सदस्यों में शुमार भारत ने अब तक केवल एक बार 1997 में इंटरपोल महासभा का आयोजन किया था. इस साल चिली में महासभा का आयोजन हुआ था.
भारत 2022 में इंटरपोल की महासभा की मेजबानी करेगा. यह आयोजन देश की आजादी के 75वें वर्ष के साथ होगा. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त में इसके लिए प्रस्ताव दिया था. उस दौरान उन्होंने इंटरपोल (अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन) के महासचिव जर्गन स्टॉक के साथ मुलाकात की थी और महासभा की मेजबानी के संबंध में प्रस्ताव दिया था. अंतर सरकारी संगठन इंटरपोल में भारत समेत कुल 194 सदस्य देश हैं. इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस में है. इसकी स्थापना 1923 में हुई थी, लेकिन 1956 में इसे इंटरपोल कहा जाने लगा. 1949 में भारत इंटरपोल का सदस्य बना था. हालांकि, सबसे पुराने सदस्यों में शुमार भारत ने अब तक केवल एक बार 1997 में इंटरपोल महासभा का आयोजन किया था. इस साल चिली में महासभा का आयोजन हुआ था.