पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी ने दावा किया है कि मुंबई पर हुए हमलों के सिलसिले में भारत ने जो दस्तावेज सौंपे हैं उनमें केवल जानकारियां हैं, सबूत नहीं हैं.
नेशनल असेंबली में बयान देते हुए गिलानी ने कहा कि भारत की ओर से आधिकारिक रूप से दिए गए दस्तावेज को मैं सिर्फ जानकारी कहूंगा, क्योंकि वह सबूत नहीं है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ' हम भारत को पहले ही भरोसा दिला चुके हैं कि मुंबई के हमलावरों को खोजने में हमारी तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा.'
गिलानी ने निचले सदन में दिए अपने बयान में कहा कि हमारी ओर से भारत को मिलकर जांच करने का प्रस्ताव दिया गया था, पर पड़ोसी देश ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि भारत इस प्रस्ताव की अहमियत को समझेगा और मिलकर जांच करने के लिए तैयार हो जाएगा.
गिलानी ने सदन को बताया कि भारत की ओर से 5 जनवरी को मिले दस्तावेज को कानून के मुताबिक जरूरी जांच के लिए गृह मंत्रालय के पास भेज दिया गया है और समय आने पर इस जांच के परिणाम से भारत को अवगत करा दिया जाएगा.