scorecardresearch
 

चुशूल में मौजूद भारतीय सेना की स्पेशल टीम, चीन से लद्दाख पर होगी कई राउंड की बात

भारत और चीन के बीच जारी विवाद को निपटाने के लिए भारतीय सेना की ओर से लगातार बातचीत जारी है. चीन और भारत की सेना अगले कुछ दिनों में कई राउंड की बात करेगी.

Advertisement
X
भारत-चीन में बातचीत से सुलझेगा विवाद?
भारत-चीन में बातचीत से सुलझेगा विवाद?

  • भारत और चीन के बीच बातचीत का दौर
  • लद्दाख विवाद पर चुशूल में होगी चर्चा
भारत और चीन के बीच लद्दाख में पिछले एक महीने से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इस बीच दोनों देशों की तरफ से बातचीत के जरिए इस मसले को हल करने की कोशिश की जा रही है. इसी बातचीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय सेना की एक टीम अब चुशूल इलाके में है, जो अगले कुछ दिन वहां ही रहेगी. इस दौरान अगले कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच एक बार फिर कई राउंड की बातचीत होगी, ताकि ताजा विवाद निपट सके.

बीते 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल हरिदंर सिंह ने चीन के मेजर जनरल लियु लिन से मोल्डो में बात की थी. जो LAC में चीनी हिस्से में है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ एक लंबी बैठक की थी, जिसमें मौजूदा स्थिति के बारे में मंथन हुआ.

Advertisement

चीन की चेतावनी- भारत न बने अमेरिका से जारी कोल्ड वॉर का हिस्सा

बैठक में रक्षा मंत्री को बताया गया कि चीन की ओर से बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सैन्य मौजूदगी की गई है, इसके अलावा दोनों देशों की सेनाओं के बीच जो बात हुई उस पर मंथन किया गया.

सूत्रों की मानें, तो रक्षा मंत्री को इस बात की जानकारी दी गई कि सेना की ओर से अभी भी बातचीत का सिलसिला जारी रहेगा, ताकि एक महीने से जारी इस विवाद को सुलझाया जा सके.

भारत-चीन के बीच सुलह बेनतीजा, LAC पर डटी हैं दोनों देशों की फौज

गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में भारत और चीन के बीच मई की शुरुआत से ही विवाद चल रहा है. भारत का आरोप है कि चीनी सेना ने गलवान वैली, फिंगर और पेंगोंग झील के इलाके में घुसपैठ की है और संधि से हटकर कुछ निर्माण किया है. भारत की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है और चीन को अप्रैल से पहले की स्थिति वापस लाने के लिए कहा गया है.

तब से अबतक दोनों देशों की सेनाओं की बीच कई राउंड की बात हुई है, जो विफल गई हैं. अब 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की मीटिंग हुई थी, जो आगे भी जारी रहेगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement