scorecardresearch
 

अमेरिकी कानून में दखल नहीं देगा भारतः गृह मंत्रालय

भारतीय गृह मंत्रालय ने हेडली मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि भारत अमेरिका के कानून में दखल नहीं देगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कूटनीतिक और फिलाडेल्फिया के सोशलाइट के पुत्र हेडली ने अपने ऊपर लगे सभी 12 आरोपों में अपना दोष स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X

भारतीय गृह मंत्रालय ने हेडली मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि भारत अमेरिका के कानून में दखल नहीं देगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कूटनीतिक और फिलाडेल्फिया के सोशलाइट के पुत्र हेडली ने अपने ऊपर लगे सभी 12 आरोपों में अपना दोष स्वीकार कर लिया.

ऐसा करके हेडली ने मौत की सज़ा से बचने का रास्ता साफ़ कर लिया, साथ ही ये भी सुनिश्चित कर लिया कि उसे भारत को नहीं सौंपा जाए. मुंबई में हुए आतंकी हमले से जुड़े आरोपों के अलावा, हेडली ने डेनमार्क के उस अख़बार पर हमले की साज़िश रचने का आरोप भी क़बूल कर लिया, जिसने पैगंबर मुहम्मद के कार्टून छापे थे.

मुंबई में आतंकी हमले से जुड़े आरोपों में अगर हेडली, सबूतों की बिनाह पर गुनहगार साबित होता तो उसे फांसी की सज़ा तक मिल सकती थी. लेकिन आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमेरिका की मदद का वादा करके वो अपने इरादों में क़ामयाब हो गया. हालांकि गुनाहों के कबूले जाने के बावजूद उसे उम्र कैद की सजा तक मिल सकती है.

हेडली के ख़िलाफ़ चल रहे मामले में कुल 12 आरोप थे. जिनमें भारत में सार्वजिनक जगहों पर धमाकों की साज़िश, बड़ी तादाद में लोगों की हत्या और उन्हें गंभीर रूप से घायल करने की कार्रवाई में शामिल होने का आरोप था. आतंक के इस आका पर मुंबई हमले के दौरान मारे गए 6 अमेरिकी नागरिकों की हत्या और हमले की साज़िश में लश्कर ए तैयबा को सहयोग देने का संगीन आरोप भी था.

Advertisement

शिकागो की अदालत में इन सभी आरोपों को कबूलने के साथ हेडली ने ये भी माना कि उसने भारत में जासूसी करने के लिए तहव्वुर हुसैन राणा की इमिग्रेशन कंपनी का ग़लत इस्तेमाल किया था.

हेडली के कबूलनामें से पाकिस्तान के झूठ का एक बार फ़िर पर्दाफ़ाश हो गया।शिकागो की अदालत में हेडली ने 26/11 का पूरा ब्यौरा खोल कर रख दिया. हेडली ने बताया कि लश्कर ए तैयबा ने उसे 2005 में भारत जाकर ज़रूरी जानकारियां जुटाने का ज़िम्मा सौंपा था.

उसी वक्त हेडली ने अपना नाम दाऊद गिलानी से बदल कर डेविड कोलमैन हेडली रख लिया ताकि लोग उसे अमेरिकी समझें और शक ना करें. हेडली ने क़बूल किया कि आतंकी हमले के लिए जानकारियां जुटाने के इरादे से उसने पांच बार भारत का दौरा किया. हर बार उसने अलग-अलग जगहों की वीडियो फ़िल्म तैयार की.

Advertisement
Advertisement