आयकर विभाग ने बुधवार को पान मसाला बनाने वाली एक कंपनी के चैयरमैन और डायरेक्टर के नौ शहरों में लगभग 67 ठिकानों पर छापे मारे.
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कंपनी में लगभग एक हजार करोड़ रुपये का कालाधन लगाया गया है और छापेमारी के दौरान अभी तक आयकर विभाग की टीम को तीन सौ करोड़ रुपये अवैध तौर पर लगाये जाने के सबूत भी मिल चुके हैं.
यूफ्लेक्स लिमिटेड नाम की पान मसाला बनाने वाली कंपनी का दफ्तर नोएडा के सेक्टर 4, ए-107-108 में हैं. अशोक चतुर्वेदी और शिवप्रिया कंपनी के मालिक हैं, जिनके नोएडा स्थित आवास तीन केदार एवेन्यू और दफ्तरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की.
आयकर विभाग अधिकारियों के मुताबिक, कार्रवाई चल रही है और ये रकम एक हजार करोड़ रुपये तक जा सकती है. आयकर महानिदेशक (जांच) कृष्णा सैनी ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि यूफ्लेक्स लिमिटेड के डायरेक्टर, चैयरमैन और अन्य जुड़े हुए लोगों के दफ्तरों और घर पर सर्च ऑपरेशन किया है. जिन नौ शहरों में छापेमारी की गई है उनमें बॉम्बे, थाणे, दिल्ली, नोएडा, हरिद्वार, देहरादून, जम्मू शामिल हैं.