scorecardresearch
 

उड़ीसा जेल में कैदियों को सिखाया जाएगा कंप्यूटर

उड़ीसा के गंजम जिले के बरहमपुर स्थित सर्किंल जेल में कैदियों के लिए जल्द ही कंप्यूटर की व्यवहारिक शिक्षा की शुरूआत की जाएगी.

Advertisement
X

उड़ीसा के गंजम जिले के बरहमपुर स्थित सर्किंल जेल में कैदियों के लिए जल्द ही कंप्यूटर की व्यवहारिक शिक्षा की शुरूआत की जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 50 कैदियों, जिनमें सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी शामिल हैं, ने पहले चरण के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपना नामांकन करा लिया है. कई कैदी तो कंप्यूटर प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साहित हैं.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एक परोपकारी न्यास के साथ मिलकर किया जा रहा है. छह महीने के इस पाठ्यक्रम में सहभागियों को कंप्यूटर शिक्षा की शुरूआती जानकारी दी जाएगी.

जेल के एक अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए कंप्यूटर, किताबें, प्रशिक्षकों और अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम किया जाना है.

Advertisement
Advertisement