scorecardresearch
 

चिदंबरम के डाक टिकट वाले बयान पर बोले नरेंद्र मोदी, मेरा आर्थिक ज्ञान केवल एक शब्द का

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चिदंबरम के डाक टिकट वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि उनका आर्थिक ज्ञान केवल एक शब्द में ही समेटा जा सकता है और वह है ‘ट्रस्टी’.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चिदंबरम के डाक टिकट वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि उनका आर्थिक ज्ञान केवल एक शब्द में ही समेटा जा सकता है और वह है ‘ट्रस्टी’. मोदी ने महात्मा गांधी की ट्रस्टीशिप की अवधारणा का जिक्र करते हुए कहा, ‘वित्त और अर्थव्यवस्था के बारे में मेरे ज्ञान के लिए तो एक डाकटिकट की भी जरूरत नहीं होगी. मेरे सारे ज्ञान को केवल एक शब्द में समेटा जा सकता है और वह शब्द है ट्रस्टी.’

नये वृद्धि ढांचे के बारे में एक संगोष्ठी में अपने घंटे भर के संबोधन में मोदी ने कई बार महात्मा गांधी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गांधीजी की ट्रस्टीशिप की अवधारणा के अनुसार सत्तासीन लोगों को सार्वजनिक संसाधनों के ट्रस्टी की तरह व्यवहार करना चाहिए न कि मालिक की तरह.

उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें किताबी ज्ञान अधिक नहीं है. मोदी ने कहा कि वे हमेशा ऐसे लोगों को रखते हैं जो कि आर्थिक मुद्दों के अच्छे जानकार हैं. उल्लेखनीय है कि चिदंबरम ने बीबीसी को एक इंटरव्यू में कहा था कि अर्थव्यवस्था के बारे में मोदी का ज्ञान इतना ही है कि उसे डाकटिकट के पीछे लिखा जा सकता है. चिदंबरम ने कहा था, ‘मोदी ने राजकोषीय घाटे के बारे में कुछ नहीं कहा, सीएडी के बारे में कुछ नहीं कहा, मौद्रिक नीति के बारे में कुछ नहीं कहा और अर्थव्यवस्था के बारे में उनकी जानकारी इतनी है जिसे डाक टिकट के पीछे लिखा जा सके.’

Advertisement
Advertisement