scorecardresearch
 

केरल मॉडल की तर्ज पर अपना नेशनल न्यूज चैनल लाने पर विचार कर रही कांग्रेस

खोया जनाधार पाने की कोशिश कर रही कांग्रेस अपना न्यूज चैनल लाने पर विचार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी 'कम्युनिकेशन गैप' को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का कारण मानती है और इस 'गैप' को भरने के लिए ही वह न्यूज चैनल लॉन्च करने की योजना बना रही है.

Advertisement
X
Sonia Gandhi
Sonia Gandhi

खोया जनाधार पाने की कोशिश कर रही कांग्रेस अपना न्यूज चैनल लाने पर विचार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी 'कम्युनिकेशन गैप' को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का कारण मानती है और इस 'गैप' को भरने के लिए ही वह न्यूज चैनल लॉन्च करने की योजना बना रही है.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक एके एंटनी ने इस योजना की पुष्टि की है. सूत्र बताते हैं कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी केरल मॉडल से प्रभावित हैं, जहां पार्टी की प्रदेश इकाई सफलतापूर्वक एक टीवी चैनल चला रही है. गौरतलब है कि केरल में कांग्रेस 2007 से 'जयहिंद टीवी' नाम से न्यूज चैनल चला रही है.

केरल इकाई से मांगी गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट
पार्टी नेताओं ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री ओमान चांडी और केरल कांग्रेस के पूर्व प्रमुख रमेश चेन्नीतला से इस पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने को कहा गया है. जनता तक पहुंचने की जरूरत पर बात करते हुए एंटनी ने कहा कि कांग्रेस यूपीए सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने और विरोधी प्रोपेगेंडा को काउंटर करने में नाकाम रही. उन्होंने बताया कि एक नेशनल न्यूज चैनल के लिए कांग्रेस के भीतर मांग की जा रही थी.

Advertisement

न्यू मीडिया का फायदा उठाने में हम पीछे: एंटनी
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रचार वाले जयहिंद टीवी को नेशनल न्यूज चैनल में तब्दील करने पर भी चर्चा हुई. पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा कि कांग्रेस 'न्यू मीडिया' की क्षमताओं का फायदा उठाने में पीछे रह गई है.

एंटनी की अगुवाई वाली एक समिति ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा की थी. इसमें 'कम्युनिकेशन गैप' को हार की अहम वजह बताया गया था. जयहिंद टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एमएम हसन ने बताया, 'कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से हमने नेशनल चैनल पर विस्तृत रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है.'

Advertisement
Advertisement