scorecardresearch
 

अब 30 अगस्त को होगी नीतीश-लालू की साझा रैली, सोनिया भी हो सकती हैं शामिल

बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार की साझा चुनावी रैली एक दिन के लिए टाल दी गई है. अब यह 29 के बजाय 30 अगस्त को होगी. पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दोनों नेताओं के साथ मंच पर नजर आ सकती हैं.

Advertisement
X
Nitish Kumar,  Lalu Yadav
Nitish Kumar, Lalu Yadav

बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार की साझा चुनावी रैली एक दिन के लिए टाल दी गई है. अब यह 29 के बजाय 30 अगस्त को होगी. पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दोनों नेताओं के साथ मंच पर नजर आ सकती हैं.

इससे पहले नीतीश-लालू की मंगलवार को होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस एक दिन के लिए टाल दी गई थी . अब यह बुधवार को होगी और बताया जा रहा है कि इसमें कांग्रेस भी शामिल हो सकती है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद डीएनए बयान के बहाने बीजेपी पर तीखे हमले किए जाएंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लालू और नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट कर 'शब्द वापसी' अभियान शुरू करने वाले थे.

गौरतलब है कि मोदी ने जेडीयू को जनता का दमन-उत्पीड़न नाम दिया था. इसके बाद नीतीश ने बीजेपी को 'बड़का झुट्ठा पार्टी' कहा था.

Advertisement
Advertisement