राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य प्रदेशों में मॉनसून का इंतजार अगले 72 घंटों में समाप्त हो सकता है. बारिश होने के कारण मौसम सामान्य हो सकता है और भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. दिल्ली मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर भारत में मॉनसून अगले 72 घंटे में पहुंचने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून की गति देखते हुए कहा जा सकता है कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में अगले 72 घंटों में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है. इन इलाकों में लगातार 2 दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
गर्मी से बेहाल है उत्तर भारत
उत्तर भारत गर्मी से बेहाल है. दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. लोग बारिश के लिए इंद्र देव से प्रार्थना करने में जुटे हैं.
बारिश से मुंबई बेहाल
एक तरफ जहां उत्तर भारत में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में बारिश ने आफत बन गई है. भारी बारिश से मुंबई बेहाल है. सड़कें मानों नदी का रूप ले चुकी हैं. रास्तों पर पानी जमा हो जाने से माया नगरी में जनजीवन थम सा गया है. बारिश के कारण अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है.