न्यूयार्क सिटी के सबवे स्टेशनों पर आत्मघाती हमलों की साजिश के मामले में फंसे इमाम ने अमेरिका छोड़ दिया है. इमाम को इसके पहले एफबीआई के सामने झूठ बोलने का दोषी ठहराया गया था.
इमाम के वकील रॉन कूबी ने बताया कि अहमद वायस अफजली और उसकी पत्नी फातिमा ने सउदी अरब एयरलाइंस के विमान से जेद्दा के लिए उड़ान भरी, जहां से दोनों मक्का जाने वाले हैं. कूबी ने बताया कि अफजली को यह भी नहीं पता कि वह वहां क्या करेगा क्योंकि उसके परिवार के अधिकतर सदस्य वर्जीनिया में रहते हैं.
अफजली की याचिका पर 15 अप्रैल को हुई सुनवाई के अनुसार, उसे 90 दिन के भीतर देश छोड़ कर जाना था. इमाम ने बताया कि वह साजिश के मामले में पुलिस की मदद करना चाहता था, लेकिन एफबीआई की पूछताछ में फंस कर उसने एजेंसी से नजीबुल्ला जाजी से फोन पर हुई बातचीत के बारे में झूठ बोल दिया.
अफजली ने एफबीआई से झूठ बोलते हुए कहा कि उसने कभी जाजी को यह नहीं बताया कि उस पर न्यूयार्क में निगरानी हो रही है. अफजली अब कभी भी बिना विशेष अनुमति के अमेरिका नहीं लौट सकता.