कर्नाटक के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आईएमए घोटाला में निलंबित कांग्रेस विधायक रोशन बेग को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. रोशन बेग मुंबई जा रहे थे. एसआईटी (SIT) द्वारा सवाल पूछे जाने पर वे अलग-अलग बयान दे रहे हैं.
एसआईटी ने कहा कि रोशन बेग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वह चार्टर्ड फ्लाइट में बेंगलुरु से उड़ान भर रहे थे. वह विमान के अंदर थे. वह अलग-अलग बयान दे रहे हैं कि दिल्ली और पुणे जा रहे थे. चार्टर फ्लाइट की पैसेंजर लिस्ट के अनुसार फ्लाइट पुणे जा रही थी.
फ्लाइट की पैसेंजर लिस्ट.
एसआईटी ने कहा कि हमने पहले ही 19 जुलाई को बेग को पेश होने का नोटिस दिया था. वह एक अज्ञात स्थान पर जाने की कोशिश कर रहे थे. हम केवल यह देख सकते हैं कि हमें पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार करना है या नहीं. वह बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक चार्टर्ड फ्लाइट से उड़ान भरने जा रहा थे.
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने किए ट्वीट
BJP MLA Yogeshwar was present at the time there.Its a shame that @BJP4Karnataka is helping a former minister escape, who is facing a probe in the #IMA case. This clearly shows #BJP' s direct involvement in destabilizing the govt through horse trading.2/2@INCIndia @INCKarnataka
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) July 15, 2019
रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी से निलंबित कर दिया था. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद रोशन बेग ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए थे. लोकसभा चुनाव के बाद रोशन बेग ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया.