तकनीकी के मामले में देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी यानी आईआईटी के माथे पर एक कलंक लग गया है. यहां के एक स्टूडेंट ने कथित तौर पर एक महिला की नंगी तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड की. आईआईटी खड़गपुर में हुए इस वाकये में पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया.
पुलिस के मुताबिक 18 साल का सुरजीत कुमार जैन आईआईटी खड़गपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन ब्रांच का स्टूडेंट है. उसने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली एक टीचर की नंगी तस्वीरें पिछले महीने इंटरनेट पर अपलोड की.
महिला अध्यापक ने जब पुलिस में शिकायत की, तो छत्तीसगढ़ पुलिस ने उस इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) एड्रेस की तलाश शुरू की, जिससे ये तस्वीरें अपलोड की गई थीं. पुलिस के मुताबिक जांच से पता चला कि तस्वीरें आईआईटी खड़गपुर से अपलोड की गई थीं और यह काम सुरजीत कुमार जैन ने किया.
गुरुवार को छत्तीसगढ़ पुलिस आईआईटी खड़गपुर के कैंपस में पहुंची. उसने जैन की तलाश शुरू की. आईआईटी के डायरेक्टर तपन घोषाल ने पुलिस को बताया कि सुरजीत पिछले दो महीनों से अनुपस्थित चल रहा है.