दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) को सरकार चलाना नहीं आता है तो उन्हें यह काम छोड़ देना चाहिए.
चिदंबरम ने कहा, ‘दिल्ली की सड़कों पर 2 दिन का धरना देना गवर्नेंस नहीं है. ऐसा करना जिम्मेदारी से भागना है. यदि आप सरकार चलाना नहीं जानते तो छोड़ दीजिए.’
‘इंडिया आउटलुक’ नाम के एक सेशन के दौरान दावोस में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘किसी ने मुझे एसएमएस भेजा. इसमें कहा गया कि विष्णु ने अर्जुन से कहा कि अपने धर्म का पालन करो पर उन्होंने केजरीवाल से कहा कि आप अपना धरना करो.’ मंत्री ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह उस उथल-पुथल की वकालत नहीं करते हैं जो हम आज दिल्ली में देख रहे हैं. यह कार्रवाई का आह्वान नहीं है.’
राक्षस हैं केजरीवाल: डीपी त्रिपाठी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को ‘अहंकार का प्रतीक’ करार दिया है. एनसीपी ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह कांग्रेस को एक पंक्ति वाला पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने का अनुरोध करके दिखाएं. एनसीपी के प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने आम आदमी पार्टी के नेता और उनके सहकर्मियों की तुलना राक्षस कालनेमि से करते हुए कहा, 'जब केजरीवाल और उनके मित्र नैतिकता की बातें करते हैं तो मुझे लगता है जैसे कि कालनेमि हनुमान चालिसा पढ़ रहा हो.' इसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि कालनेमि कौन था. उन्होंने कहा कि कालनेमि एक राक्षस था, जो हनुमान जी को मारना चाहता था.
शिंदे ने केजरीवाल को बताया येड़ा (पागल) मुख्यमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अपने संबोधन में केजरीवाल को येड़ा (पागल) मुख्यमंत्री कहा. शिंदे ने कहा, 'जब मैं खेरवाड़ी में पुलिसकर्मी के तौर पर काम कर रहा था तो दंगे के कारण मेरी शादी के तुरंत बाद छुट्टी कैंसिल हो गई. अब एक येड़ा (पागल) मुख्यमंत्री के धरने के कारण मुझे पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल करनी पड़ी.'