कड़ाके की सर्दी में सड़क पर दो दिनों तक धरना देने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. वह गंभीर रूप से अस्थमा और बुखार से पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने केजरीवाल को आराम की सख्त हिदायत दी है. लेकिन आज भी वह आराम के मूड में नहीं हैं. मंत्री सोमनाथ भारती की बर्खास्तगी के मामले पर आज 11 बजे वह उपराज्यपाल से मिलने वाले हैं.
दिल्ली पुलिस के खिलाफ 30 घंटों के प्रदर्शन के दौरान सोमवार की रात वह सड़क पर ही सो गए थे. मंगलवार रात धरना खत्म कर जब वह कौशांबी स्थित अपने घर पहुंचे तो उन्हें 101 डिग्री बुखार था. रात भर बुखार में तड़पने के बाद बुधवार सुबह उनके निजी चिकित्सक विपिन मित्तल को बुलाया गया, जिन्होंने उन्हें मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी.
अरविंद को सुबह 9 बजे गाजियाबाद के एक अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया. यहां उनका सीटी स्कैन और बाकी टेस्ट किए गए. कई दिनों से उन्हें खांसी की भी शिकायत भी थी.
केजरीवाल की जांच करने वाले डॉक्टर सुनील डागर ने आईएएनएस को बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर अस्थमा से पीड़ित हैं, जिससे उनका फेफड़ा भर गया है. इसलिए उन्हें पूरी तरह आराम करने को कहा गया है.
गौरतलब है कि केजरीवाल अपने मंत्रियों की अनसुनी करने वाले दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को निलंबित करने की मांग को लेकर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे. दो पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद धरना खत्म हुआ.