scorecardresearch
 

महबूबा मुफ्ती ने कहा- जब US-ईरान बन सकते हैं दोस्त, तो भारत-PAK क्यों नहीं?

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के संबंध पर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की है. महबूबा ने शनिवार को दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की वकालत की.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के संबंध पर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की है. महबूबा ने शनिवार को दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की वकालत की.

मुख्यमंत्री ने अमेरिका और इरान का उदाहरण भी दिया, जिन्होंने पिछले दिनों अपने मतभेद मिटाकर नए रिश्ते की शुरुआत की है.

सुचेतगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के दौरे पर गईं महबूबा ने कहा, 'अगर अमेरिका और इरान जैसे कट्टर दुश्मन हाथ मिला सकते हैं, तो मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि भारत और पाकिस्तान साथ आकर शांति और खुशहाली के लिए नई शुरुआत नहीं कर सकते.'

महबूबा के पिता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद सुचेतगढ़ को प्रदेश के वाघा बॉर्डर की तरह देखना चाहते थे. महबूबा ने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी अच्छे इरादों पर हमारे पड़ोसी भी परस्पर इरादे रखेंगे.'

Advertisement

महबूबा का बयान ऐसे वक्त में आया है जब पठानकोट हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं और पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने कह दिया है कि फिलहाल द्विपक्षीय वार्ता को टाल दिया गया है.

Advertisement
Advertisement