scorecardresearch
 

शिवराज ने किया विरोध तो मोदी पर हमले हुए तेज, जेडीयू बोली-बंट जाएगी बीजेपी

पहले डीजी वंजारा की खुली चिट्ठी, फिर मनोहर पर्रिकर का आरोप और अब शिवराज सिंह चौहान ने यह कह दिया कि दिसंबर के विधानसभा चुनावों के बाद ही नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान हो. तो बस मोदी विरोधियों को एक और मौका मिल गया मोदी पर तंज कसने का.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी के पीएम की राह कांटो भरी है. पहले डीजी वंजारा की खुली चिट्ठी, फिर मनोहर पर्रिकर का आरोप और अब शिवराज सिंह चौहान ने ही यह कह दिया है कि दिसंबर के विधानसभा चुनावों के बाद ही नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान हो. तो बस मोदी विरोधियों को एक और मौका मिल गया मोदी पर तंज कसने का. शिवराज का ताजा बयान मोदी के मिशन दिल्ली में अड़चन और उनके विरोधियों के लिए वरदान साबित हो रही है.

विरोधियों ने मोदी पर हमले तेज कर दिए हैं. कांग्रेस हो या फिर जेडीयू, सभी प्रधानमंत्री पद को लेकर मोदी की महत्वकांक्षा पर जमकर हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस बीजेपी को कन्फ्यूज बता रही तो जेडीयू का दावा है कि मोदी को प्रोजेक्ट किया तो दो हिस्सों में बंट जाएगी बीजेपी.

मोदी के रवैये और व्यवहार से खफा हैं बीजेपी नेताः कांग्रेस
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, 'मैं पहले से ही यह कह रहा हूं कि मोदी को लेकर बीजेपी के अंदर ही सर्वसम्मति नहीं है. बीजेपी के कई नेता मोदी के रवैये और व्यवहार से खफा रहते हैं. वो मजबूरी में समर्थन देते हैं पर अंदर से चिढ़े हुए हैं. आडवाणी जी ने क्या किया गोवा बैठक के दौरान वो सबको पता है. वो अगल से खफा हैं. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का भी बयान आ गया है. उन्होंने आलोचना की. और अब शिवराज सिंह चौहान. मोदी पर पार्टी में कभी एकता नहीं दिखी. पार्टी के नेता मन से कुछ कह नहीं पा रहे हैं क्योंकि उनके ऊपर दबाव है इसलिए मोदी को समर्थन देते हैं. उनकी पार्टी में ही पीएम उम्मीदवारी पर कुछ तय नहीं हो पा रहा है. इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. पर जो हाल है, वह सबके सामने है.'

Advertisement

मोदी के चेहरे पर खून का धब्बाः जेडीयू
जेडीयू नेता शाबिर अली ने कहा, 'ऐसा चेहरा जिसके ऊपर खून का धब्बा लगा हो उसे देश और जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती. आपकी मानसिकता कुछ भी हो या फिर कोई भी पार्टी हो, देश आपको कभी स्वीकार नहीं करेगा. आज उनकी ही पार्टी के दो-दो मुख्यमंत्री विरोध को मजबूर हो गए. क्योंकि उन्हें वास्तविकता का पता है. शायद उनके ऊपर दबाव है. पर उन्हें हकीकत पता है कि अगर ऐसा हुआ तो पार्टी डूब जाएगी. जेडीयू लगातार कहती रही है कि मोदी हमें स्वीकार नहीं. क्योंकि उसके ऊपर ऐसा दाग लगा है जो कभी नहीं धुलने वाला. मासूमों का कत्ल. इतना बड़ा जुर्म हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ. जिसके हाथ में सत्ता हो वो ही उसका दुरुपयोग करे. देश की जनता इसे कैसे बर्दाश्त करेगी.'

बंट जाएगी बीजेपीः जेडीयू
जेडीयू नेता शाबिर अली ने कहा, 'अगर बीजेपी ने मोदी को प्रोजेक्ट किया तो पार्टी दो धरों में बंट जाएगी. खुशी है गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और शिवराज सिंह चौहान ने विरोध किया. देखते जाइए चुनाव से पहले मोदी पार्टी में ही अकेले पड़ जाएंगे. मोदी एक तरफ और बीजेपी एक तरफ.'

...तो अछूत हो जाएगी बीजेपीः केसी त्यागी
उधर जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने भी नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी उन्हें पीएम उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी देश के अन्य दलों के लिए अछूत हो जाएगी. केसी त्यागी ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी के समय में बीजेपी की नीति थी... देश पहले और पार्टी बाद में. जब से अहमदाबाद के लोगों ने कमान संभाली है तब से व्यक्ति पहले और पार्टी बाद में हो गई है. मनोहर पर्रिकर और शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात कहकर जेडीयू के पक्ष का ही समर्थन किया है. मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित करने से हो सकता है बीजेपी की कुछ सीटों का फायदा हो पर पूरे देश में यह पार्टी बाकी दलों के लिए अछूत हो जाएगी.'

Advertisement

गौर करने वाली बात है कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं हैं कि शिवराज ने पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मांग की है कि विधानसभा चुनावों तक बीजेपी की ओर से पीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित न किया जाए.

Advertisement
Advertisement