scorecardresearch
 

दो साल पहले दिया होता लोकपाल तो न होती AAP और न होता ऐसा हालः जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश आम आदमी पार्टी की सफलता के खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं. जयराम रमेश ने कहा है कि दो साल पहले लोकपाल विधेयक पारित हो गया होता तो आम आदमी पार्टी नहीं उभरती. साथ ही, राजनीतिक वर्ग को चेतावनी दी है कि आम आदमी पार्टी का मजाक नहीं बनाए. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश आम आदमी पार्टी की सफलता के खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं. जयराम रमेश ने कहा है कि दो साल पहले लोकपाल विधेयक पारित हो गया होता तो आम आदमी पार्टी नहीं उभरती. रमेश ने साथ ही राजनीतिक वर्ग को चेतावनी दी है कि आम आदमी पार्टी का मजाक नहीं बनाएं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है.

जयराम रमेश यहीं नहीं रुके. उन्होंने राजनीतिक वर्ग से कहा कि वह आम आदमी पार्टी का मजाक नहीं बनाए और आगाह किया कि यह नई पार्टी वाजिब मुद्दों पर राज्यों में अलग अलग अवतार ले सकती है.

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि देश में कम्युनिस्ट ही ऐसे राजनीतिक समूह हैं जो भव्य जीवनशैली और धन के खुले प्रदर्शन की बीमारी से मुक्त हैं.

उन्होंने कहा, 'हम आम आदमी पार्टी की उपेक्षा नहीं कर सकते क्योंकि वे भ्रष्टाचार, राजनीति में मितव्ययिता, राजनीति में सादगी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो उचित मूल्यों वाले मुद्दे हैं.'

ग्रामीण विकास मंत्री रमेश ने कहा, आज कांग्रेस पार्टी AAP के बारे में सोच रही है, लेकिन बीजेपी तो आम आदमी पार्टी के कारण पहले ही अपनी नींद गवां चुकी है. प्रकाश करात कह रहे हैं कि हम आम आदमी पार्टी हैं. पंजाब में अगर बादल अपने रास्ते नहीं सुधारते हैं तो आम आदमी पार्टी अकाली दल को भी खा जाएगी. AAP दशावतार है. अलग-अलग राज्यों में यह पार्टी अलग अवतार ले सकती है.

Advertisement

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने रमेश के AAP संबंधी बयान से खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा, 'यह उनकी निजी राय और टिप्पणी हो सकती है और उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.'

Advertisement
Advertisement