कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी को लगता है कि भारत ऐसा कंप्यूटर है, जिसमें कांग्रेस नाम का प्रोग्राम 'बाय डिफॉल्ट' पड़ा हुआ है. उन्होंने अति आत्मविश्वास दिखाते हुए कहा, 'अगर भारत कंप्यूटर है तो कांग्रेस इसका ‘डिफॉल्ट प्रोग्राम’ है.
राहुल ने पार्टी की राज्य इकाइयों, एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के मूलतत्व को समेटे हुए है.
'विपक्ष के प्रोपेगंडा पर चुप नहीं रहें, उसकी काट ठोस तथ्यों से करें: राहुल'
ऐसे में जब नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर लगातार हमले कर रहे हैं, राहुल ने अपनी पार्टी के लोगों को सलाह दी कि यह देश गुस्से और आक्रामकता को पसंद नहीं करता.
उन्होंने कहा, 'अगर भारत कंप्यूटर है तो इसका 'डिफाल्ट प्रोग्राम' कांग्रेस है. कांग्रेस भारत के स्वभाव को प्रकट करती है. यहां गुस्से और आक्रामकता को पसंद नहीं किया जाता.'